सभी एयरबस हवाई जहाज का नाम A और 3 से ही क्यों शुरू होता हैं ? How are aircraft named? Aircraft Nomenclature - Flying pandit

सभी एयरबस हवाई जहाज का नाम A और 3 से ही क्यों शुरू होता हैं ? आज पूरी दुनिया मे हवाई यात्रा का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। और साथ ही हवाई जहाज की मांग भी दिनों दिन बढ़ रही हैं । लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि #हवाई जहाज निर्माता कंपनियां इनका नामकरण कैसे करती हैं । #आखिर किस आधार पर हवाई जहाज का नामकरण होता हैं? आपको बता दे कि जब कोई इंसान जन्म लेता हैं तो उसके बाद उसका नामकरण होता हैं लेकिन हवाई जहाज के प्रकरण में ऐसे नही है ,पहले हवाई जहाज का नामकरण होता है फिर उसका निर्माण कार्य आरंभ किया जाता है। आज हम बात करेंगे एयरबस हवाई जहाज के नामकरण के बारे में की आखिर एयरबस का जहाज के नाम की शुरुआत A और 3 से ही क्यों होती हैं। लेकिन बहुत से लोगो का ये सवाल था कि आखिर हर एयरबस विमान A अक्षर से क्यों शुरू होता है? और एयरबस ने अपने पहले विमान के लिए 300 नंबर पर क्यों शुरू किया? आइए ढूंढते हैं। # एयरबस हमेसा अक्षर A - का की क्यो उपयोग करता है :- कभी-कभी सबसे स्पष्ट उत्तर सही होता है। इसके सभी एयरक्राफ्ट नंबरों में सबसे आगे A है। यह उत्तर इतना बुनियादी है कि आप पूछ रहे होंगे कि ए